लोहरदगा। सेन्हा थाना क्षेत्र के सुदुर्वर्ती ग्राम चौकनी में देर शाम एक अपरचित व्यक्ति घर घुसने का प्रयास कर रहा था। तभी अपरचित व्यक्ति को देख घर वाले ने चोर चोर का हल्ला करने लगा तो ग्रामीण गोलबंद हो अपरचित व्यक्ति को पकड़ पूछताछ करने लगा लेकिन वह व्यक्ति कभी बरात में आने की बात बोल रहा था तो कभी मेहमानी आए थे। और अपना घर अपना नरकोपी तो कभी टंगरा टोली बता रहा था। परंतु ग्रामीणों की संदेह बढ़ गया। तो ग्रामीणों ने घटना की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को देते हुए अपरचित व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उस व्यक्ति को थाना लाया और जांच पड़ताल के दौरान अपरचित व्यक्ति का पहचान रांची जिला के नरकोपी थाना क्षेत्र अंतर्गत करकरी टंगरा टोली निवासी इब्राहिम अंसारी के पुत्र परवेज अंसारी के रूप में हुआ। जिसके बाद परिजनों को बुलवा कर सुपुर्द किया गया।
ग्रामीणों ने अपरचित को पकड़ कर पुलिस को किया सुपुर्द
