लोहरदगा: ग्राम स्वराज्य संस्थान एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सदर प्रखंड के रामपुर में ग्राम प्रधान- रविन्द्र भगत, वार्ड सदस्य-सोनिका देवी, पुपेन पन्ना, निर्मला भगत,दयामुनी उरांव एवं भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए।किस्को प्रखंड के ग्राम बेटठट पंचायत बेटठट में ग्रामीणों के बीच बाल विवाह रोकथाम पर शपथ लिया गया जिसमें सेविका सारोमनी बखला, साहिया राजकुमारी, वार्ड सदस्य अजित बखला, मुखिया राजकिशन भगत ग्राम- जनवल पंचायत -परहेपाट में ग्रामीणो के बीच बाल विवाह रोकथाम पर शपथ लिया गया जिसमें सेविका- कमली उरांव, सहिया -साबित उरांव, मुखिया- जतरु उरांव एवं अन्य सदस्य उपस्थित हुए। ज्ञात हो कि जिले में चल रहे न्याय की शुरुवात कार्यक्रम के तहत बाल विवाह रोकथाम पर किशोरियों एवं ग्रामीणों के बीच रैली एवं शपथ ग्रहण कराया गया जिसमें संस्थान के फील्ड फैसिलिटेटर द्रोपदी कुजूर, तारामणि भगत, प्रकाश सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया
बाल विवाह रोकथाम को ले ग्रामीणों को दिलाई गई शपथ
