लोहरदगा। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने जैक द्वारा प्रकाशित मैट्रिक परीक्षाफल में जिला में अव्वल स्थान प्राप्त किया. विद्यालय की छात्रा आयुषी सिंह ने 94. 80% अंक प्राप्त कर जिला में तृतीय स्थान प्राप्त की। इसके अलावा विद्या मंदिर के छह अन्य विद्यार्थियों ने भी जिला के टॉप 10 में अपना स्थान प्राप्त किया। विद्या मंदिर के हर्षित राज एवं अमित कुमार ठाकुर ने 94.40% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप में जिला में चतुर्थ स्थान, सुधांशु प्रजापति ने 93.20% अंक प्राप्त कर सातवां स्थान, ऋषभ डे ने 93% अंक प्राप्त कर आठवां स्थान, शिवानी शाहदेव ने 92.8 0% अंक प्राप्त कर नौवां स्थान एवं शौर्यम राज ने 92.60% अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया | विद्या मंदिर के 22 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर जिला में विद्यालय का गौरव बढ़ाया है | विद्यालय के अनुभवी एवं कर्मठ शिक्षक, शिक्षिकाओं के बल पर 135 में 130 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर का जिला में रहा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
