लोहरदगा। सदर थाना क्षेत्र के तिवारी दुरा निवासी अनिल कुमार अग्रवाल की 9 वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी की कुएं में डूबने से मौत हो गईं. जिससे सदर थाना के द्वारा लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां बच्ची का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. वही मौके पर मौजूद डॉक्टर आरपी साहू ने बताया कि परिजनों द्वारा बच्ची को सदर अस्पताल लाया गया था. जहां चेकअप के बाद पता चला कि इसकी मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि बच्ची के नाक से झाग निकल रहा था और कहीं ना कहीं बच्ची के मौत का कारण डूबने से लग रहा है बाकी जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा वही मौके पर मौजूद परिजनों ने बताया कि 9 वर्षीय सृष्टि कुमारी बचपन से ही अपाहिज थी बहुत अच्छे से चल नहीं पाती थी उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे के लगभग उन्हें खबर मिला की घर के पास मौजूद कुआं में सृष्टि गिर गई है जिसे आनन-फानन में पड़ोसियों के मदद से कुआ से बाहर निकाला गया जिसके बाद सदर अस्पताल लाया गया जहां बच्ची को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया वही पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई में जुट गई है।
कुएं में डूबने से नाबालिग की हुई मौत
