लोहरदगा। तंबाकू निषेध दिवस पर बुधवार को रजिस्ट्री ऑफिस कार्यालय के सभागार में सब रजिस्टार सुभाष कुमार दत्ता की अध्यक्षता में तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया। इसमें तंबाकू से बचने की सलाह दी गई। वहीं इससे फैलने वाली बीमारियों के प्रति भी लोगों को सजग किया गया। मौके पर सब रजिस्टार सुभाष कुमार दत्ता ने कहा कि तंबाकू का प्रयोग लोग बीडी, सिगरेट, पान मसाला, गुटखा, हुक्का तथा अन्य तरीकों के रूप में करते हैं। जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं. लोगों के सिर, गर्दन, गले और फेंफड़ों में कैंसर जैसी भयानक बीमारी पनप रही है। उन्होने उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियों, अमजनों को धूम्रपान न करने की शपथ दिलाई। उन्होने कहा कि तंबाकू के सेवन से मानसिक स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ता है, नपुंसकता हो सकती है। इससे न केवल हृदय रोग बल्कि टी.वी., कैंसर, लकवा, द्रष्टिहीनता जैसे गंभीर रोग हो जाते हैं। मौके पर लोगों ने शपथ लेते हुए कहा की अपने जीवन में कभी भी किसी प्रकार के तंबाकू उत्पाद का सेवन नहीं करूंगा. मैं अपने परिजनों, मित्रों, परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा. मैं दूसरों को भी तंबाकू सेवन से होने वाले खतरों के बारे में जागरूक करने एवं तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करने का वचन देता हूं. मौके पर काफी संख्या में रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मचारियों सहित आमजन उपस्थित थे.
लोहरदगा सब रजिस्टार सुभाष कुमार दत्ता ने तंबाकू निषेध दिवस पर लोगों को दिलाई तंबाकू छोड़ने की शपथ
