लाभुक समिति चयन हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया

लोहरदगा। एचपी गैस गोदाम के समीप कुटमू फिकवा टोली में ग्राम प्रधान अनूप पहान की अध्यक्षता में कुटमू के सरना स्थल एवं मसना स्थल की घेराबंदी करने हेतु नोडल पदाधिकारी सह परखंड कल्याण पदाधिकारी समीउल्हा अंसारी एवं मुखिया ग्राम पंचायत जोरी राजू उरांव की उपस्थिति में लाभुक समिति चयन हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें राजू उरांव ने पंचायत में चल रहे पीएम आवास योजना, मरेगा योजना एवं 15वें वित्त आयोग की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया की इसी प्रकार 5 वर्षो में पंचायत के सभी सरना, मशना एवं कब्रिस्तान को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया जाएगा। ताकि पंचायत में अमन चैन कायम रहे और धार्मिक जमीन का अतिक्रमण को रोका जा सके। सरना स्थल के घेराबंदी एवं मसना स्थल की घेराबंदी होने से सभी ग्रामीण काफी खुश हैं। बैठक में मुख्य रूप से पंचायत सचिव धर्मेंद्र प्रसाद, मास्टर राजेंद्र लकड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता गणेश उरांव, मनीष उरांव, वार्ड सदस्य सकलू उरांव, सैयद आलम, पूर्व मुखिया मीना उरांव, पूर्व वार्ड सदस्य सुन्दरी उरांव, दुर्गा उरांव, संतोष उरांव, आंगनबाड़ी सेविका जॉनी उरांव, सहिया दीदी सुमन टोप्पो, सहाबीर उरांव, राजीव उरांव सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *