लोहरदगा। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार दिनांक 29 मई से लेकर 14 जून तक मन का मिलन पखवाड़े का आयोजन लोहरदगा जिला में किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर डालसा के कार्यरत पीएलवी, एवं प्रत्येक थानों में वहां के अधिकारी मन का मिलन पखवाड़े को लेकर मध्यस्थता के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। सिविल कोर्ट परिसर मे भी जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक पूरी टीम कार्यरत है। जिसमें हर रोज कई महिलाएं पुरुष और पीड़ित लोग इस बाबत अपने समस्याओं को लेकर आते हैं जिनका निराकरण वहां पर पदस्थापित मध्यस्थ, पीएलबी थाना के अधिकारी देते हैं. जिनका मामला गंभीर होता है उनको विशेष सलाह जिला विधिक सेवा प्राधिकार स्थित कार्यालय में डालसा सचिव राजेश कुमार एवं वहां बैठे मध्यस्थ द्वारा दी जाती है। इस मौके पर डालसा सचिव ने बताया कि कई फरियादी अपना लिखित आवेदन ‘मन का मिलन’ पखवाड़े के अंतर्गत स्थापित बेंच में जमा कर रहे हैं उनके आवेदनों पर विचार करने के पश्चात दूसरे पक्ष को नोटिस जारी किया जा रहा है एवं उनके उपस्थिति के पश्चात उनके मामलों को सुलझाने के लिए बहुत मुस्तैदी मध्यस्थ काम करेंगे।
मन का मिलन पखवाड़े का लोगों में हो रहा है असर
