लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि जिला की बेहतरी के लिए कार्य करने से उर्जा मिलती है। यह छोटी सी पहल है, आगे और भी कार्य करने हैं। आईएचम, ब्रांबे, रांची और झारखण्ड राज्य टूल रूम के साथ एमओयू करने के बाद यहां के युवक-युवतियों को एक बेहतर कोर्स उपलब्ध करा पाया और आज उन युवक-युवतियों को प्रशिक्षणोपरांत नियुक्ति मिल रही है तो बहुत संतुष्टि का एहसास हो रहा हैं। उक्त बातें उपायुक्त, लोहरदगा विशेष केंद्रीय सहायता एवं सक्षम झारखण्ड कौशल विकास योजनांतर्गत नगर भवन, लोहरदगा में आयोजित प्रमाण-पत्र, नियुक्ति-पत्र, वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि जिन युवक-युवतियों को दोनों संस्थानों में भेजा गया था उनके कॅरियर को एक बड़ा मंच मिल गया है। आज जिनको नियुक्ति पत्र मिला है वे राज्य व देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर अपनी सेवाएं देंगे और भरोसा है कि जिला और राज्य का नाम रौशन करेंगे। सिर्फ यहीं नहीं बल्कि एक उड़ान भरना और विदेशों में जाकर देश का नाम रौशन करना है। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी ने कहा कि यह जिला के लिए गौरव की बात है कि यहां के युवक-युवतियों को बडी-बड़ी कंपनियों में रोजगार मिला है। इसके लिए अतिरिक्त जो मेडिकल व इंजीनियंरिग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए भी जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था कराया जाना प्रशंसनीय कदम है। सीआरपीएफ कमाण्डेंट राहुल सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा होटल मैनेजमेंट व झारखण्ड राज्य टूल रूम में जो निःशुल्क कोर्स की व्यवस्था की गई है उसमें यहां के युवक-युवतियों का भविष्य उज्जवल है। आप देश के भविष्य हैं और हमेशा बेहतर करने की सोच रखें। यह नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र रहा है लेकिन अब यहां के युवक-युवतियों को लगातार समाज की मुख्यधारा में जोडे जाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। जिला योजना पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने कहा कि होटल मैनेजमेंट से संबंधित तीन कोर्स के लिए कक्षाएं अगस्त माह से प्रारंभ होने वाली है जिसके रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है। जो युवक-युवतियां इच्छुक हैं वे अपने संबंधित प्रखण्ड या जिला योजना कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
दिया गया नियुक्ति पत्र
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एण्ड अप्लाईड न्युट्रिशन ब्रांबे रांची में कोर्स करने के उपरांत आज लोहरदगा जिला के 34 युवक-युवतियों को उपायुक्त समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। इनकी नियुक्ति मरासा सरोवर तिरूपति, चाणक्य बीएनआर रांची, रेडिशन ब्लू रांची, होटल ग्रीन एकर रांची, बालाजी सरोवर सोलापुर महाराष्ट्र, मरासा सरोवर प्रीमियर बोधगया बिहार, आरवीआर सरोवर पोर्टिको आंध्र प्रदेश और लीलैक सरोवर रांची में हुई है। झारखण्ड राज्य टूल रूम रांची में प्रशिक्षणोपरांत आज कुल 24 युवकों में से 12 युवकों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इन्हें शुभम टीवीएस लोहरदगा, 4एस ऑटोमोबाईल हरमू रांची और बालाजी ऑटोमोबाईल टाटीसिल्वे रांची में जॉब मिली है। इनके अतिरिक्त अन्य 12 युवकों ने स्वरोजगार को चुना जिन्हें आज प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र दिया गया। सक्षम भारत एवं कौशल विकास अंतर्गत आज कुल 54 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण-पत्र सौंपा गया। इन युवक-युवतियों का प्रशिक्षण आइसेक्ट लोहरदगा और निष्ठा स्किल, सेन्हा में पूर्ण हुआ है। कार्यक्रम में एएसपी अभियान दीपक पाण्डेय, जिला कौशल पदाधिकारी दिनेश भगत, जिला परिषद उपाध्यक्ष विरोद उरांव, जिप सदस्य कैरो सुखदेव उरांव, जिला परिषद सदस्य सेन्हा राधा तिर्की, जिप सदस्य किस्को संदीप कुमार, जिप सदस्य भण्डरा, आइएचएम रांची के प्रतिनिधि समेत अन्य पदाधिकारीगण, कर्मीगण व बड़ी संख्या में युवक-युवतियां उपस्थित थे।
जिला की बेहतरी के लिए कार्य करने से मिलती है उर्जा : डीसी
