लोहरदगा। स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड, रांची के निर्देश पर आज जिला मुख्यालय समेत, प्रखण्ड कार्यालयों में भी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शपथ में किसी भी प्रकार का तम्बाकू उत्पाद का सेवन नहीं करने, अपने परिजनों, मित्रों व परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने हेतु प्रेरित करने, “तंबाकू नहीं, भोजन चाहिए” का उद्देश्य पूरा करने में सहयोग करने, जीवन पर्यंत तंबाकू का सेवन नहीं करने व अन्य को इसके खतरे के बारे जागरूक करने, तंबाकू का सेवन छोड़ने हेतु प्रेरित किये जाने, अपने कार्यालय व कार्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त करने में सहयोग करने का शपथ लिया गया। उप विकास आयुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में यह शपथ समाहरणालय सभागार व जिला परिषद कार्यालय, स्थित सभागार में लिया गया। इसी प्रकार अनुमण्डल पदाधिकारी का कार्यालय, सभी प्रखण्ड स्तरीय कार्यालयों में भी यह शपथ लिया गया।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित
