लोहरदगा। नदिया हिंदू हाई स्कूल से हिंदू शब्द हटाए जाने पर सांसद सुदर्शन भगत ने मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन और शिक्षा सचिव झारखंड सरकार को पत्र लिखकर जनभावनाओं को अवगत कराते हुए नामकरण को यथावत रखने की बात कही। उन्होंने कहा है कि सन-1931 से “नदिया हिंदू हाई स्कूल” चल रहा है. अभी-अभी देखा गया की इस विद्यालय के नाम में से “हिन्दू” शब्द हटा दिया गया है. जिसको लेकर स्थानीय जनता में रोष है. जनभावना के प्रतिकूल राज्य सरकार द्वारा दिए गए आदेश को अविलम्ब वापस लिए जाने की आवश्यकता है. ज्ञातव्य हो कि विद्यालय संचालन करने वालों की, भूमि दानदाताओं द्वारा हिन्दू शब्द को विद्यालय के नाम में आवश्यक रूप से प्रयोग किये जाने की शर्त पर ही भूमि हस्तांतरित की गयी थी. लोहरदगा सभी समुदाय के बालक इस विद्यालय में बिना की किसी भेदभाव के अनेकों वर्षों से पढ़ते आ रहे हैं. पुरातन विद्यार्थियों की भावनाएं भी इससे भावनात्मक यादें जुडी हुई हैं. इसलिए जनभावना को ध्यान में रखते हुए आपको जल्द हस्तक्षेप करना चाहिए.
सांसद ने मुख्यमंत्री व शिक्षा सचिव को लिखा पत्र
