तीन दिवसीय श्री हनुमान मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा सह यज्ञ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लोहरदगा। कैरो प्रखंड के नरौली मे विगत 12 वर्षो से बन रहे श्री हनुमान मन्दिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 3 दिवसीय मन्दिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री अजातशत्रु सिंह ने सर्वप्रथम मन्दिर मे पुजा अर्चना कर नारियल फोड़कर पवनपुत्र महावीर हनुमान से क्षेत्र मे अमन, शांति सुख समृद्धि की कामना की।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से क्षेत्र मे वातावरण शुद्ध हो जाते हैं. वही प्रभू श्री राम भक्त हनुमान की कृपा से क्षेत्र मे सुख समृद्धि के साथ अमन शांति का बना रहता है माहौल। मौके पर अयोज्ंन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, अमृतदास गोस्वामी, विनोद कुमार इत्यादि ने बताया की 03 दिवसीय मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा सह यज्ञ कार्यक्रम में मंगलवार कलशस्थापन बुधवार को नगर भ्रमण एवं गुरुवार को प्राण-प्रतिष्ठा सह यज्ञ का कार्यक्रम आचार्य श्री नीरज कुमार त्रिपाठी,पिन्टू कुमार त्रिपाठी के आचार्य्त्व मे अनुष्ठान सम्पन्न होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *