गोला से टेकलाल महतो की रिपोर्ट

बीएड सत्र 2021 23 के प्रशिक्षु छात्र एवं छात्राओं ने राजभवन के समक्ष किया प्रदर्शन
गोला/रामगढ़। बी एड के प्रशिक्षु ने अपनी मांगों को लेकर आज राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। बीएड प्रशिक्षु छात्रवृत्ति को लेकर कल्याण विभाग के द्वारा ईपोर्टल खोलने की मांग कर रहे हैं। छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन के दौरान जमकर सरकार और कल्याण विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। धरना में शामिल प्रशिक्षु ने कहा कि सरकार B.Ed के प्रशिक्षु के प्रति उदासीन रवैया अपनाई हुई है। हम लोग बीएड सत्र 2021 23 के प्रशिक्षु हैं। कोर्स के दौरान हमें छात्रवृत्ति मिलने का प्रावधान है। इसके लिए कल्याण विभाग के ईपोर्टल में हमें रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है लेकिन कल्याण विभाग के B.Ed सत्र 2021 22 के लिए छात्रवृत्ति ई पोर्टल नहीं खोला गया। जिससे सत्र 2021 23 के छात्र छात्राओं का छात्रवृत्ति के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया। आदित्य प्रकाश जलन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सत्र 2021 23 के छात्र अनूप कुमार ने कहा कि हम लोग अपनी मांगों को लेकर पिछले कई महीनों से मंत्री और मुख्यमंत्री का चक्कर लगा रहे हैं। विभाग के ई पोर्टल खोलने के लिए मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी आवेदन दे चुके हैं। परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे बाध्य होकर हम लोगों को आंदोलन का रुख करना पडा। रंजीता ने कहा कि यदि कल्याण विभाग 2021 23 वर्ष के लिए पोर्टल नहीं खोलती है तो बीएड सत्र 2021 23 के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिलेगा। डॉ एस राधा कृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय लारी रामगढ़ की प्रशिक्षु प्रीति कुमारी ने कही की सामान्य वर्ग के छात्र छात्रवृत्ति के भरोसे नामांकन करवाए है की छात्रवृति मिलेगा तो कॉलेज फीस जमा करेगे। लेकिन कल्याण विभाग के घुलमुल रवैया के करना बहुत से छात्र अंतिम परीक्षा से वंचित रह जायेंगे। इसलिए सरकार और कल्याण विभाग से निवेदन है की बी एड सत्र 2021 23 के अंतिम काउंसलिंग से नामांकन लिए प्रशिक्षुओं को ई पोर्टल में आवेदन करने का मौका दे। जिससे छात्रों को छात्रवृत्ति मिल सके और बी एड कोर्स को पूरा कर सके। धरना में राज्य के विभिन्न जिलों के छात्र एवं छात्राएं शामिल हुई। जिसमें अनूप कुमार महतो समीर महतो कृष्ण साहू विवेक लोहरा मिथिलेश कुमार यादव सौरभ कुमार सीमा कश्यप और सिंधु कुमारी प्रीति कुमारी आयुष कुमार रुकेश कुमार वीरेंद्र कुमार सहित अन्य छात्र शामिल थे
