लोहरदगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लोहरदगा ने जेएसएलपीएस के सहयोग से सेन्हा प्रखंड के बदला गांव अंतर्गत जलका टोली में विधिक जागरूकता का अभियान चलाया गया। साथ ही डायन बिसाही एवं झाड़-फूंक, जादू टोना को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर डालसा के पीएलवी पुन्नू देवी, नेमहंती मिंज एवं प्रियांशु कुमार यादव उपस्थित रहे। इस अवसर पर डालसा सचिव राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों में झाड़-फूंक, ओझा गुनी एवं डायन बिसाही को लेकर लगातार बढ़ते प्रभाव एवं इससे जनित अपराध को देखते हुए लोगों के बीच जाकर उनकी समझ मे आने वाली विधिक जानकारी एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागृत करने का कार्य किया जा रहा है, ताकि किसी समस्या का निदान के लिए वह सही मार्ग को चुने न कि अंधविश्वास और झाड़-फूंक में उलझ कर जीवन को बर्बाद करें। डायन बिसाही की बढ़ते समस्या को देखते हुए उसके खिलाफ जागरूकता अभियान चलाना जरूरी हो गया है ताकि निर्दोष की जान बच सके.
डायन बिसाही एवं अन्य अंधविश्वास को लेकर डालसा ने कराया नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता अभियान
