उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों हुए सम्मानित

लोहरदगा। पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी के वांछित नक्सलियों का भ्रमणशील होने की सूचना पर अभियान एसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई. जिसमें 5 वांछित नक्सलियों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उक्त नक्सलियों के पास से हथियारों का जखीरा भी पुलिस को हाथ लगी है। इधर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादियों के खिलाफ चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेन्हा थाना प्रभारी अभिनव कुमार, पेशरार थानेदार मोहम्मद अख्तर अली बगड़ू थानेदार पंकज कुमार शर्मा एंव सेरेंगदाग थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सहित सैट के जवानों को एसपी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इधर गुरूवार को चलाये गये नक्सल विरोधी अभियान के दौरान भाकपा माओवादी संगठन का वांछित नक्सली सुनील खेरवार उर्फ राजू कुमार खेरवार, मुन्ना लोहरा, जीवन लोहरा, सुखलाल नगेसिया और समत नगेसिया को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *