लोहरदगा। भूमि संरक्षण विभाग में 16 टाना भगत लाभुकों का डीप बोरिंग योजना स्वीकृत हुआ है। इसमें बोरिंग करवा कर लाभुकों को जेनरेटर भी साथ में देना है. लेकिन बहुत से स्थानों में ठेकेदार के द्वारा डीप बोरिंग करवा कर लाभुकों को जरनेटर नहीं दिया है और जेनरेटर की राशि ठेकेदार द्वारा हड़प लिया गया। इसी मामला को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू कांग्रेसियों के साथ कुडू प्रखंड के अंतर्गत सुंदुरु पंचायत के बंदुवा सरना टोली पहुंचकर लाभुक तुलसी टाना भगत से मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए. लाभुक तुलसी ताना भगत ने श्री साहू को बताया कि 2 माह पहले ठेकेदार गाड़ी में एक जेनरेटर लाया था. डीप बोरिंग के स्थान पर जरनेटर रख कर फोटो खिंचवा कर ठेकेदार जेनरेटर साथ में ले गया. लेकिन आज तक उन्हें जेनरेटर नहीं मिला है। मौके पर श्री साहू ने कहा कि टाना भगतों की योजना में कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगा। किस प्रकार ठेकेदार के द्वारा भोले भाले टाना भगतों को ठग कर 75000 की जेनरेटर की राशि हड़प लिया गया। ठेकेदार के द्वारा एक साजिश के तहत जेनरेटर लेकर लाभूक के साथ फोटो खिंचवा कर यह शो कर दिया कि जेनरेटर लाभुक को दे दिया गया है और लाभुक को बिना जेनरेटर दिए जेनरेटर का मापी पुस्तिका दर्ज करवा कर जेनरेटर की राशि को गबन कर लिया गया जो बर्दाश्त के बाहर है। बंदुवा के लाभुक सुनील टाना भगत ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा सिर्फ उनका बोरिंग किया गया है. उसमें अभी तक मशीन नहीं लगाया गया और ना ही जेनरेटर दिया है। उसी प्रकार बड़की चापि पंचायत के चुंद नावा टोली निवासी हरिदेव ताना भगत को भी जेनरेटर के साथ फोटो खिंचवा कर अभी तक उन्हें जेनरेटर नहीं दिया गया है। श्री साहू ने भ्रष्टाचार के इस मामले को लोहरदगा उपायुक्त को अवगत कराकर लाभुकों को जेनरेटर दिलवाने तथा दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किए। उपायुक्त ने सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिए। मौके पर लाभुक तुलसी टाना भगत, सुनील टाना भगत, प्रभूदास टाना भगत, तुलसी भगत ,करमा उरांव इत्यादि उपस्थित थे।
टाना भगतों के योजना में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस : आलोक साहू
