श्रम एवं नियोजन मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने आकांक्षी किस्को प्रखण्ड का किया भ्रमण

लोहरदगा। आकांक्षी जिला अंतर्गत लोहरदगा जिला के केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी कमल किशोर सोन, संयुक्त सचिव, श्रम एवं नियोजन मंत्रालय, भारत सरकार का लोहरदगा जिला के आकांक्षी किस्को प्रखण्ड क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस मौके पर लोहरदगा उपायुक्त डॉ बाघमारे कृष्ण प्रसाद, उप विकास आयुक्त समीरा एस एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर संयुक्त सचिव सबसे पहले किस्को के कोचा में एससीए योजना अंतर्गत बांस हस्तशिल्प उत्पाद केंद्र पहुंचे। जहां भव्य तरीके से स्वागत किया गया। जिसमें उन्होंने स्वावलंबी सहकारी समिति कोचा की महिलाओं के द्वारा बांस से निर्मित सामग्रियों का जायजा लेते हुए महिलाओं को प्रोत्साहित किया। साथ ही बांस से निर्मित सामग्रियों को बड़े पैमाने पर शुरू करने को लेकर अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं किस्को स्थित औद्योगिक सिलाई सेंटर केंद्र पहुंचकर महिलाओं के द्वारा तैयार किए जा रहे पोशाक का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं को बचत करने की बात कही। साथ ही बगल में लगाए ब्रीकेटिंग प्लांट का स्टॉल में ब्रीकेटिंग मशीन एवं तैयार उत्पाद का प्रदर्शनी अवलोकन किया। जिसमें ब्रीकेटिंग प्लांट के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने बताया कि ब्रैकेटिंग प्लांट से स्थानीय लोगों को पत्तल चुनने का कार्य के साथ जंगल में आग लगने की घटना में कमी आई है। जिस पर जॉइंट सेक्रेटरी ने ब्रीकेटिंग के कार्यों का सराहना करते हुए डीसी एवं डीडीसी को वन धन योजना से जोड़कर कार्य करने को लेकर दिशा निर्देश दिया। इसके बाद किस्को चौक स्थित पुस्तकालय एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय पहुंचे जहाज बेहतर संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर संयुक्त सचिव ने कहा कि किस्को प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड से जोड़ा गया है भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए पूर्व से कार्य किया जा रहा है उसी में आगे और कैसे प्रगति की जाएगी इसी के आलोक में सभी संबंधित विभागों से चर्चा की गई है उन्होंने कहा कि खास कर स्वास्थ्य शिक्षा एंव कृषि के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा अच्छे तरीके से काम हो इसके लिए अगले 3 माह बाद फिर से क्षेत्र भ्रमण किया जाएगा ताकि लोहरदगा जनमानस को इसका सीधा लाभ मिल सके। मौके पर एसडीओ अरविंद कुमार लाल, डीडब्ल्यूओ नरायन राम, 20 सूत्री अध्यक्ष सामूल अंसारी, सीओ सह बीडीओ बुडाय सारू सहित जिले एवं प्रखण्ड के अधिकारी औऱ कर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *