लोहरदगा। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सुखदेव भगत कैरो प्रखंड के नगजुआ बाजार टांड पहुंचकर वहां के ग्रामीणों से रूबरू हुए। ग्रामीणों ने सुखदेव भगत को बताया कि सासाराम रांची एक्सप्रेस ट्रेन जब प्रारंभ हुआ था तब वह ट्रेन नगजुआ स्टेशन में रुकती थी जिससे लोहरदगा, रांची और गुमला जिले के लोग लाभान्वित होते थे, कोरोना काल के समय नगजुआ में ट्रेन का ठहराव को बंद कर दिया गया जो आज तक प्रारंभ नहीं हुआ है। जबकि प्रारंभ में बहुत से स्टेशनों में जहां ट्रेन नहीं रुकती थी वहां ट्रेन रुकने लगी जैसे लातेहार, बरवाडीह इत्यादि जबकि नागजुआ में ट्रेन रुकती थी वहां बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों ने श्री भगत से यहां सासाराम एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव कराने की मांग किए साथ ही रेलवे स्टेशन तक पीसीसी पथ निर्माण कराने की भी मांग किए। मौके पर सुखदेव भगत ने कहा नगजुआ में ट्रेन का स्टॉपेज कराने का जनता की जो मांग है वह जायज है। यह ट्रेन यहां रुकना चाहिए इसके लिए वे रेलवे के अधिकारी से वार्ता कर ट्रेन रुकवाने के लिए प्रयास करेंगे। ट्रेन नहीं रुकने से तीन जिलों के लोग प्रभावित हो रहे हैं ।ग्रामीणों ने कहा कि जल्दी नगजुआ स्टेशन में सासाराम ट्रेन रुकवाने की मांग को लेकर एक आम सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा. इसमें सुखदेव भगत मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे ।मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू, तेमबू उरांव, रामधन उरांव, शाहजहां अंसारी, सलील सिंह, महबूब अंसारी, इमरान अंसारी, मनराज उरांव करमदयाल उरांव, सोहराब अंसारी, फिरोज अंसारी, परमेश्वर उरांव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
नगजुआ स्टेशन में सासाराम ट्रेन का ठहराव कराने हेतु करेंगे प्रयास : सुखदेव भगत
