लोहरदगा। इमरजेंसी केयर की अगुवाई में लोहरदगा नर्सिंग होम और क्यूरेस्टा हास्पिटल रांची द्वारा लोहरदगा नर्सिंग होम नवाड़ीपाड़ा परिसर में आगामी 16 जुलाई को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अनुभवी और विभिन्न रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया जाएगा। साथ ही विभिन्न प्रकार के जांच भी किए जाएंगे। जिसमें बीस प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।