लोहरदगा। सदर प्रखंड अंतर्गत हिरही पंचायत में आजसू पार्टी द्वारा जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से लोहरदगा जिला महासचिव विलियम कुजुर और अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शाहिद अंसारी के साथ प्रखंड प्रभारी शमीम अंसारी, महबूब अंसारी, सुनील उरांव, बसंत लोहरा, अयूब अंसारी, छोटन सारी, उर्दू संसारी, अमीन अंसारी, अयूब अंसारी, अमीर अंसारी, आशिक अंसारी, असलम अंसारी, शंकर महतो, रोजामत अंसारी, इम्तियाज अंसारी, लाल मोहम्मद अंसारी, तबरेज अंसारी, इरशाद अंसारी, अहमद रजा, हफीजुल अंसारी, सरवर अंसारी, मोहसिन अंसारी, जावेद अंसारी, अल्ताफ अंसारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर पंचायत समिति गठन को लेकर विचार विमर्श किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला महासचिव विलियम कुजूर ने कहा कि आज झारखंड में एकमात्र आजसू पार्टी ही ऐसा राजनीतिक दल है जिसके पास छल नहीं है। वह जनता से जो वादा करती है उसे हर हाल में पूरा करने में विश्वास रखती है। यही कारण है कि गांव-गांव हर चूल्हा तक आजसू पार्टी पहुंचकर जनहित में कार्य करने का काम कर रही है. अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शाहिद अंसारी ने कहा कि आजसू पार्टी की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। वह जो कहती है सो करती है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए आजसू पार्टी हमेशा से ईमानदारी के साथ प्रयासरत रही है। यही वजह है कि आज आजसू पार्टी के ऊपर सभी समुदाय के लोगों के साथ साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों का विश्वास अत्यधिक बड़ा है और आने वाला समय में निश्चित रूप से लोहरदगा में आजसू का विजयी झंडा लहराएगा। प्रखंड प्रभारी शमीम अंसारी ने कहा कि समय बदल गया है। समय के साथ चलना अब मुस्लिम समुदाय के लोग भी सीख चुके हैं। अब कोई भी राजनीतिक दल के लोग आकर आराम से बेवकूफ नहीं बना सकते। हम लोगों ने सबको देखा है और आजसू पार्टी के नेता कमल किशोर भगत के कामों को परखने का मौका मिला है। उन्होंने सभी समुदाय के लिए जो कार्य किया है वह उल्लेखनीय है। महबूब अंसारी ने भी कहा कि हमें आजसू पार्टी पर पूरा विश्वास है और हमारा मुस्लिम समाज इस बार आजसू को जिताने के लिए जान की बाजी लगाने को तैयार है।
सदर प्रखंड के हिरही में आजसू पार्टी का जन पंचायत आयोजित
