लोहरदगा। सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलौदी पंचायत स्थित रानीगंज सप्ताहिक बाजार प्रांगण में सूखा पेड़ की डाली टूट कर गिरने से वृद्ध व्यक्ति जख्मी हो गया. घायल अवस्था में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल वृद्ध व्यक्ति का इलाज स्थानीय डॉक्टर से कराते हुए घर भेजा गया। बताया जाता है कि घायल वृद्ध व्यक्ति अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र के तुईमु लोटा चुयां निवासी स्वर्गीय रतिया खेरवार के 70 वर्षीय पुत्र बिसराज खेरवार है. जो सप्ताहिक बाजार करने रानीगंज आया हुआ था। और बाजार से घर जाने के क्रम में सूखा पेड़ के समीप पहुंचते ही अचानक पेड़ की टहनी टूट कर वृद्ध के सर पर गिर गया। जिससे वृद्ध व्यक्ति का सर फट गया। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बाजार प्रांगण में सूखा पेड़ बड़ी घटना को आमंत्रण दे रहा है साथ ही बताया कि विशाल डाली टूट कर गिरने से बड़ी हादसा हो सकती थी।
बाजार प्रांगण में सूखा पेड़ की डाली गिरा,वृद्ध घायल
