नाबालिक बच्चे की मौत पर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

लोहरदगा। सेन्हा थाना क्षेत्र के भड़गांव बेड़ा टोली निवासी महादेव उराँव के 10 वर्षीय पुत्र के मौत पर पिता सहित परिजनों ने हत्या का आशंका जताया। घटना सदर थाना क्षेत्र के कूटमु ऑयन टोंगरी के समीप का है। बताया जाता है कि संगम उराँव पढ़ाई करने के लिए लोहरदगा थाना क्षेत्र के कूटमु में मौसी के घर मे रहकर एस एस पब्लिक स्कूल में पढ़ता था। नीति दिन के तरह सोमवार को संगम उराँव स्कूल गया था और स्कूल छुटी के बाद वह घर चला आया. इसके बाद स्कूल ड्रेस बदल कर दोस्तो के साथ आईना टोंगरी के समीप नहाने गया था। नहाने के दौरान संगम उराँव के डूबने से मौत हो गई। जिसकी सूचना तत्काल परिजनों को नही दिया गया और काफी समय बीतने पर छानबीन के दौरान मंगलवार शाम लगभग 5 बजे नहाने की बात का खुलासा होने पर देर शाम बॉडी को खदान के गहरे पानी से निकाला गया. जिसपर परिजनों को संदेह उतपन होने पर प्रशासन से गुहार लगाया। पुलिस प्रशासन परिजनों के आशंका को गम्भीरता से लेते हुए मेडिकल बोर्ड के निगरानी में पोस्टमार्टम की बात कही गई। परंतु अभी तक पोस्टमार्टम नही हुआ है। घटना के बाद बेड़ा टोली गांव में मातम छाया हुआ है। जबकि माता पिता एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *