लोहरदगा। कैरो थाना क्षेत्र के उतका ग्राम में मंगलवार रात्रि 9 बजे के करीब मनोहर मिंज पिता मयतन मिंज के घर में अगलगी से कई समान जल कर खाख हो गया। अगलगी से घर पर रखे कपड़ा, बिस्तर, खिड़की, दरवाजा, खाने पीने का सामना,घर पर रखे कैश पैसा सहित एस्बेस्ट आदि भी बर्बाद हो गया. जिससे लगभग लाख रूपया का नुकसान बताया जा रहा है। हालांकि आग लगने का कोई ठोस कारणों का पता नही है। पीड़ित मनोहर मिंज ने बताया कि मंगलवार रात्रि लगभग 8 बजे खाना का के सभी परिवार सो गए. अचानक 9 बजे के करीब धुंवा धुंवा का गंध आने पर जगा तो देखा कि घर का एक छोर धधक रहा है. तभी आस पास के लोगो को जगाया फिर सभी के सहयोग से मोटर चला कर पानी पर काबू पाया गया. परन्तु तबतक काफी क्षति हो चुका था। घटना की जानकारी मिलने पर कैरो मुखिया बीरेंद्र महली बुधवार को सुबह घटना स्थल पहुँच कर सरकारी प्रवधान के तहत क्षतिपूर्ति दिलाने का अस्वासन पीडत को दिया व आगे की कागजी करवाई में सहयोग किया।
उतका गांव के मनोहर मिंज के घर लगी आग, सामान जल कर खाख
