लोहरदगा। सेन्हा थाना के भड़गांव तालाब के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गया. जिससे दो घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकरी अनुसार सेन्हा थाना क्षेत्र के भड़गांव तालाब के समीप एन एच 143 ए मुख्य पथ पर एक बाइक अनियंत्रित हो पेड़ से जा टकराया. जिसमे मोटरसाइकिल चालक सहित दो घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों की मदद से सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल लोहरदगा रेफर किया। वहीं चिकित्सकों ने बताया कि रोबिन महली के बांया पैर टूट गया है और शरीर में कई जगह अंदरूनी चोटें है। जबकि फूलदेव महली को हल्की चोटें आई है। घायल की पहचान बगड़ू केंद टोली निवासी स्वर्गीय विरिया महली के 22 वर्षीय पुत्र रोबिन महली तथा फूलदेव महली के रूप में किया गया। बताया जाता है कि घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी धाम से पूजा कर घर लौट रहा था की विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी के लाइट से आंख चकाचौंध हो गया. जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो पेड़ से जा टकराया और दोनो भाई घायल हो गया। घटना की सूचना थाना प्रभारी अभिनव कुमार को प्राप्त होते ही उनके निर्देश पर सआनि बिरेन्द्र बाखला दल बल के साथ अस्पताल पहुंच घटना का जायजा लेते हुए अग्रतर करवाई में पुलिस जुट गई।
सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार घायल, ग्रामीणों ने कराया अस्पताल में भर्ती
