रोज़गार मांगने थाना पहुंची महिला को थाना प्रभारी ने भेंट की सिलाई मशीन

लोहरदग़ा। कुडू थाना प्रभारी विश्वजित सिंह ने शोशल पुलिसिंग की मिशाल पेश करते हुए एक महिला को रोजगार के लिए सिलाई मशीन भेंट की है। थाना क्षेत्र के पंडरा गांव निवासी सुल्तान पवरिया और उसकी पत्नी मुनेशा खातून थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से अपने लिए रोजगार की मांग की। जिसपर थाना प्रभारी ने उन्हें बताया कि थाने में आपके लायक कोई काम नही है। मैं आपलोगों की और क्या मदद कर सकता हूँ ये बताइये। जिसपर मुनेशा ने बताया कि वह सिलाई का काम जानती है लेकिन मशीन खरीदने का उसके पास पैसा नही है। जिसपर थाना प्रभारी ने उसे सिलाई मशीन मगा कर दिया। थाना प्रभारी की अनूठी पहल से क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *