लोहरदगा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़की चाँपी में 28वां वार्षिकोत्सव एवं दसवीं बोर्ड में 80% से 92% तक अंक प्राप्त करने वाले भैया बहनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष यदुनंदन, कोषाध्यक्ष अनूप देव पौराणिक, उपाध्यक्ष धनंजय प्रसाद, संरक्षक रामकुमार तिवारी, अभिभावक अलख निरंजन तिवारी, अमोद पाठक, भूपाल पाठक की गरिमामय उपस्थिति रही। इस वार्षिकोत्सव में आठवीं और नौवीं बोर्ड में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले भैया बहनों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 12 जुलाई 1995 को विद्यालय की स्थापना की गई थी, जिसमें 7 भैया-बहनों को लेकर विद्यालय की शुरुआत की गई, आज यह विद्यालय वटवृक्ष की तरह फैलता जा रहा है। विद्यालय के अध्यक्ष यदुनंदन तिवारी ने कहा कि विद्यालय की परीक्षा फल के साथ-साथ अनुशासन पर विशेष ध्यान दें, इन दोनों पक्षों को ठीक करने की पूर्ण जिम्मेवारी प्रधानाचार्य मनोहर मोदी की है। उन्होंने अनुशासन के साथ-साथ शैक्षणिक गतिविधि निरंतर चलते रहे इसका ध्यान प्रधानाचार्य और सभी आचार्य – आचार्या को रखने की बात कही। भैया-बहन, जिला और राज्य स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करें ऐसी व्यवस्था स्थापित करने का सुझाव दिए। 12 जुलाई 2023 को विद्यालय 28 वर्ष की अवस्था में आ गया है, विद्यालय और बेहतर कर सके इसके लिए विद्यालय के सभी आचार्य संकल्प लें। प्रधानाचार्य मनोहर मोदी ने विद्यालय विकास और विस्तार तथा परीक्षा फल और समिति का योगदान का उल्लेख करते हुए कहा की विद्या भारती की रूपरेखा और विद्यालय के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन से विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़की चाँपी का क्षेत्र में एक अलग पहचान होगा। भैया-बहनों के द्वारा अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत सह संगीत के साथ-साथ मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया गया। अंत में वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई। इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़की चाँपी का मनाया गया 28वां वार्षिकोत्सव
