लोहरदगा। जिले में एसीबी के द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी करवाई करते हुए एक जनसेवक को घूस लेते हुए धर दबोचा गया है। भंडरा प्रखंड अंतर्गत बड़गांई पंचायत के पंचायत प्रभारी सह जनसेवक रविन्द्र साहू को एसीबी की टीम ने शुक्रवार को 16500 रुपए घुस लेते रंगे हाथ धर दबोचा है। जानकारी अनुसार चौदहवें वित्त के तहत कराए गए योजना में भुगतान के लिए घुस की राशी की मांग की गई थी. जिसके बाद पीड़ित ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची को की थी. जिसके बाद घुस की राशि लेते हुए रंगे हाथ एसीबी की टीम ने घुस की रकम के साथ धर दबोचा है। एसीबी की टीम ने गिरफ्तार जनसेवक को अपने साथ रांची ले गई है। वही इस मामले को लेकर भंडरा प्रखंड में हड़कंप मचा हुआ है।
एसीबी की टीम ने जनसेवक को 16500 रूपये घुस लेते पकड़ा, गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई रांची
