एमबी डीएवी लोहरदगा में इमोजी डे पर हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

लोहरदगा। एमबी डीएवी विद्यालय, लोहरदगा में प्राचार्य जीपी झा के तत्वावधान में सीसीए प्रभारी शिक्षक शितेश कुमार पाठक द्वारा पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत कक्षा तीसरी के बच्चों के मध्य वर्ल्ड इमोजी डे पर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। अपने सोशल मीडिया पर इसका प्रयोग अधिकतर देखा होगा। जिसमें आंखों से आंसू बहता हुआ, दिल, खुशी, हंसता हुआ, गुलाब, चांद, सोता हुआ, रोते हुए, अनेकों प्रकार के इमोजी का प्रचलन वर्तमान समय में है। यह इमोजी हजारों शब्दों को कहने की क्षमता रखते हैं। वर्ल्ड इमोजी डे की शुरुआत इमोजीपीडिया के संस्थापक जेरेमी बर्ग ने 17 जुलाई 2014 में किया था, तब से प्रत्येक 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी दिवस के रूप में मनाया जाता है। विद्यार्थियों को अपनी भावनाओं को कम शब्दों में व्यक्त करने की कला तथा इमोजी के सभी रूपों से व्यक्त करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. जिसमें सभी बच्चों ने तरह-तरह के इमोजी बंद कर अपना उत्साह प्रकट किया। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने अपने आकर्षक रूप व क्रियाकलाप से सबका मन मोह लिया। प्राची विश्वकर्मा, उत्कर्ष गुप्ता, अर्पिता राज, मनस्वी प्रिया, धैर्य शर्मा, तान्या श्री, आस्था कुमारी, सुयश सिन्हा, रुद्रांश सिंह, आराध्या केसरी, उज्जैर इकबाल व स्वस्ति गुप्ता का विशेष प्रदर्शन रहा। इस प्रतियोगिता में शिक्षिका प्रतिमा साहू व रीता पांडे ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *