झामुमो जिला समिति ने किया केंद्र व भाजपा का पुतला दहन

लोहरदगा। झामुमो जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अहमद के नेतृत्व में झामुमो जिला समिति ने केंद्र सरकार और भाजपा पार्टी का पुतला दहन किया मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि मणिपुर राज्य की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में फैलने के बाद तथा देश के सर्वोच्च न्यायालय के स्वतः संज्ञान लेने के बाद जागी केंद्र तथा मणिपुर राज्य की भाजपा सरकार महिलाओं के चीरहरण, उसकी स्मिता से हुए खिलवाड़ के विरोध में सिर्फ चंद पंक्तियाँ ही कह पाई। केंद्र एवं राज्य में सत्ता में रहने के बाद भी उक्त महिलाओं के प्रति हुए अन्याय की जानकारी 77 दिन बाद प्राप्त होना, उनके महिलाओं के प्रति सोच को दर्शाता है। 77 दिन बाद भी दोषियों पर कार्रवाई के जगह सिर्फ दो पंक्तिया बोल देना, भाजपा के चाल एवं चरित्र को उजागर करता है।इससे साफ पता चलता है की केंद्र की सरकार आदिवासी परती किया सोच रखती है सिर्फ दिखावा के लिए आदिवासी को महिलाओं के प्रति हुए अन्याय एवं भारतीय जनता पार्टी के उक्त मानसिकता के खिलाफ झामुमो पुतला दहन कर रही है. अगर केंद्र सरकार आदिवासी को शोषण करना बंद नही करती है तो सड़क पर उतर कर भी आंदोलन करेगी झामुमो. मौके पर मुख्य रूप से जिला सचिव अनिल उरांव, युवा जिला अध्यक्ष अजय उरांव, सचिव हर्ष तिवारी, उपाध्यक्ष अख्तर अंसारी, अल्पसंख्य जिला अध्यक्ष सतिम टोप्पो, सचिव मंसूर आलम, उपाध्यक्ष जुणाब आलम, जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की, सेन्हा बिसुत्री अध्यक्ष अफरोज आलम, भंडरा प्रखंड अध्यक्ष परवेज आलम, कुडू प्रखंड अध्यक्ष संकर उरांव, उपाध्य्च राजकीसोर राम, संतोष कुमार, आकाश साहू, कुडू प्रखंड अध्यक्ष संकर उरांव, सैफुल्ला अंसारी, धनाबाज उरांव, लच्छू उरांव, परकास उरांव, अमन उरांव, अहद खान, संतोष कुमार, जयराम खेरवार, सुखरंत उरांव, कृष्ण खेरवार, राम खेरवार, छोटू लोहरा, अब्दुल कुदुस, इसरार अहमद, सामी अहमद, मोनू कुमार, आदित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *