लोहरदगा। लोहरदगा सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एसएस पब्लिक स्कूल कुटुमू एवं एसएस पब्लिक स्कूल अरकोसा में 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में झंडोत्तोलन किया गया. कुटमू स्थित स्कूल में स्कूल के प्राचार्य अमित चतुर्वेदी एवं सचिव बिंदु तिवारी द्वारा झंडा फहराया गया। ध्वज के सम्मान में छात्रों ने राष्ट्रगान गाया। इसके अतिरिक्त अन्य कार्यक्रम जैसे देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य व संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मौके पर विद्यालय की सचिव बिंदु तिवारी ने कहा कि आज हमें उन स्वतंत्रता सैनानियों को सबसे पहले नमन करना चाहिए, जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए अपना आप बलिदान कर दिया। उन्होंने सभी लोगों से एकजुट होकर देश के विकास में अहम भूमिका अदा करने को प्रेरित किया। वहीं उन्होंने कहा की इस आजादी के महत्व को हमें समझना होगा तथा इसे अक्षुण बनाए रखने का हर संभव कोशिश करना होगा। इस पावन दिन पर हम सभी शपथ ले रहे हैं कि हम देश को बिखड़ने नहीं देंगे, हम एकजुट होकर, साथ मिलकर देश को प्रगति के पथ पर आगे ले चलेंगे जहां सभी समृद्ध और खुशहाल रहे सभी शिक्षित बनें और स्वस्थ रहें। इस अवसर पर बहुत संख्या में बच्चे उपस्थित हुए।
एसएस पब्लिक स्कूल में शान से लहराया तिरंगा
