लोहरदगा। शहरी क्षेत्र बीईडी स्थित वाई-फाई कोचिंग सेंटर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहां मुख्य अतिथि के रूप में लोहरदगा सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव तथा सुनील अग्रवाल उपस्थित हुए. अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया. जिसके बाद तिरंगे को सलामी दी गई. मौके पर विधार्थियों के द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। मौके पर थाना प्रभारी अनिल उरांव ने कहा कि आज हम जो स्वतंत्र भारत देख रहे हैं। इसके लिए हमारे पूर्वजों ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं. आज उनके कुर्बानियों के बदौलत हम एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में दुनिया के सामने हैं। हमें उन महान विभूतियों के आदर्शों को स्थापित रखना है।भारत की संप्रभुता अखंडता एवं सामाजिक व धार्मिक सोहर को बनाए रखना है। इस मौके पर सुनील अग्रवाल तथा वाई-फाई कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर विकास साहू ने भी बच्चों को संबोधित किया. तथा स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी.
वाई-फाई कोचिंग सेंटर में थाना प्रभारी ने किया झंडोतोलन
