वनजारा टोला में आदिवासी संघर्ष समिति की हुई महत्वपूर्ण बैठक, जल, जंगल और जमीन को बचाने का लिया गया निर्णय

◆जंगल की जमीन पर लगाया बोर्ड

गोला/रामगढ़। गोला प्रखंड क्षेत्र के हेसापोड़ा पंचायत अन्तर्गत वनजारा टोला में आदिवासी संघर्ष समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में जल, जंगल और जमीन को बचाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में मुख्य रुप से आदिवासी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संयोजक देवकीनंदन बेदिया उपस्थित थे। इस बैठक में मुख्य रूप से आदिवासी समाज के मुलभुत समस्याओं पर बारीकी से विचार विमर्श किया गया। तत्पश्चात मंगलवार को वनजारा टोला के आदिवासी स्त्री पुरूष परंपरागत हथियारों से लैस होकर जल, जंगल और जमीन की रक्षा का संकल्प लिया। उन्होंने संकल्प लिया कि भू-माफियाओं एवं जमीन दलालों से जंगल जमीन को बचाना है। इसी कड़ी में वनजारा टोला के ग्रामीणों के द्वारा जंगल की जमीन पर “ये जमीन हमारा है” तथा “जंगल जमीन बचाना है सीएनटी एक्ट लागू करो” का बोर्ड जंगल की जमीन पर गाड़ा गया। ग्रामीणों ने कहा कि फर्जी जमीन का कागज बनाकर हमलोगों की जमीनों को लूटा गया तथा लूटा जा रहा है, अब ऐसा हमलोग होने नहीं देंगें। मौके पर दिनेश टूडू, किशोर मूर्मू, बाबूदास टुडू, लखीराम टूडू, कृष्णा टूडू, मानेन्दार हेम्ब्रम, सुनील कुमार किस्कू, सुखलाल टुडू, पवन टुडू, राधामणि किस्कू, लखीमणी बास्के, सुकरमनी मुर्मू, बसंती मुर्मू, दुलारी मुर्मू, फूलमणि सोरेन सहित सैकड़ों की संख्या में आदिवासी ग्रामीण स्त्री/पुरुष उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *