लोहरदगा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर शिवभक्तों का जत्था घाघरा स्थित देवाकी धाम के लिए रवाना हुआ. इससे पूर्व शिवभक्तों का जत्था बरवा टोल स्थित ललित नारायण स्टेडियम में एकत्रित हुआ. जहां कार व बाइक में गेरुआ पताका बांधकर शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सभी शिवभक्त घाघरा स्थित देवाकी धाम के लिए रवाना हुए. यह भव्य शोभा यात्रा शहरी क्षेत्र के बरवा टोली स्थिति स्टेडियम से निकल गई. शोभायात्रा शहरी क्षेत्र के बरवा टोली, वीर शिवाजी चौक, न्यू रोड, बाबामठ, पावरगंज चौक, अमला टोली, थाना टोली, शास्त्री चौक, रघुनंदन लेन, गुजरी बाजार, महावीर चौक, राणा चौक, मिशन चौक, छत्तर बगीचा, बक्सीडीपा होते हुए बाबा की नगरी देवाकी धाम के लिए प्रस्थान की. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोन से पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रोन के माध्यम से शोभायात्रा की निगरानी की जा रही थी. मौके पर शिवभक्तों द्वारा शोभायात्रा में ओम नमः शिवाय, हर हर महादेव के जयकारे भी लगाए गए. मौके पर मुख्य रूप से अनिल कुमार गुप्ता, लखन साहू, सतीश पाण्डेय, लाल ओमकार नाथ सहदेव, सतीश जयसवाल, ब्रज बिहारी प्रसाद, उमेश कंस्रयकार, जय गोविन्द प्रशाद, अमीर चंद, विकाश गुप्ता, अशोक कंस्रयकार, लाल त्रि विक्रमनाथ सहदेव, स्वामी कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी, दीपक जी, चन्दन गोयल, सत्यम कुमार, विक्रांत कुमार, रितु राज गुप्ता, आशीष कुमार मिश्रा, विनीत कुमार साहू, आकाश ठाकुर सहित काफी संख्या में शिवभक्त शामिल थे.
श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर बाबा की नगरी देवाकी धाम के लिए लोहरदगा से शिव भक्तों का जत्था हुआ रवाना
