श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव का नारा

लोहरदगा। श्रावण मास की अंतिम सोमवारी को लोहरदगा जिले के विभिन्न शिवालय ओम नम: शिवाय के जयघोष से गूंज उठा. सावन की अंतिम सोमवारी के साथ ही शिवभक्तों का उमंग व उत्साह बढ़ गया. जिले के विभिन्न ऐतिहासिक शिव धामों में विशेष पूजा अर्चना की गई. मंदिरों व शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. वहीं कई शिवालयों के प्रवेश स्थल पर भव्य तोरण द्वार का भी निर्माण किया गया था. सावन के महीने में शिवभक्त शहर के छत्तर बगीचा स्थित ऐतिहासिक स्वयंभू महादेव मंदिर, बुढ़वा महादेव स्थित शिवालय, बरवाटोली स्थित शिवालय, गुदरी बाजार ठाकुरबाड़ी स्थित शिवालय, पावरगंज बिड़ला मंदिर, दुर्गा बाड़ी स्थित शिवालय, तिवारी दुरा स्थित जग्रन्नाथ महाप्रभू मंदिर, कोर्ट कंपाउंड स्थित शिवालय सहित शहर के विभिन्न शिवालयों में भक्ति भाव के साथ जलाभीषेक करते नजर आए. सदर प्रखंड के ऐतिहासिक खखपरता धाम, भंडरा प्रखंड के अखिलेश्वर धाम, कुडू प्रखंड चांपी महादेव मंडा, सेन्हा प्रखंड के कोराम्बे शिव मंदिर, किस्को प्रखंड के देवदरिया महादेव मंडा, कैरो प्रखंड अंतर्गत गजनी जंगल स्थित प्राचीन महादेव मंडप में भी भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गयी. बोल बम, हरहर महादेव व ऊं नम: शिवाय के नारे से वातावरण गूंज उठा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *