अंतिम सोमवारी पर जय श्री राम समिति ने सदर अस्पताल में मरीजों के बीच बाँटे फल

लोहरदगा। सदर अस्पताल में जय श्रीराम समिति के नगर अध्यक्ष दीपक साहू के नेतृत्व में सावन माह की अंतिम सोमवारी पर सोमवार को पीड़ित मरीजों के बीच फल वितरण किया गया. मरीज के साथ-साथ डाक्टर, नर्स एवं सफाई कर्मी तथा बाहर में बैठे पीड़ित परिवारों को भी फल दिया गया. मौके पर समिति के ज्योति भगत ने कहा पूरे सावन में जगह-जगह भंडारा का आयोजन होता है, परंतु हम लोगों ने तय किया कि अंतिम सोमवारी को मरीजों का हाल-चाल लिया जाए. इसी कड़ी में आज पूरी कमेटी के साथ पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलकर दुख सुख में साथ देने की बात कही. जिला संरक्षक सुषमा सिंह ने कहा नगर कमेटी के नेतृत्व में इस आयोजन से पीड़ित मरीजों के चेहरों पर खुशी की झलक देखी गई. इसके लिए नगर कमेटी धन्यवाद के पात्र हैं. नगर अध्यक्ष दीपक साहू ने कहा जय श्रीराम समिति के तत्वाधान में समय-समय पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. मौके पर जिला संरक्षक सुषमा सिंह, अजय सोनी, अनूप गुप्ता, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष ओम महतो, जिला उपाध्यक्ष अनिल उरांव, बिक्की कसेरा, प्रदीप साहू, अनुज कुमार, चंदन साहू, अध्यक्ष दीपक साहू, नगर कार्यकारी अध्यक्ष लालनाथ सहदेव, ज्योति भगत, गोलू वर्मा, बलराम कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *