सॉलिटेयर एजुकेशनल अकैडमी में राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित, बहनों ने भाइयों की कलाई पर बंधा रक्षासूत्र

लोहरदगा। सॉलिटेयर एजुकेशनल अकैडमी, सुमित्रा भवन महादेव आश्रम लोहरदगा में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के हर एक बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिता के पश्चात विद्यालय के विद्यार्थी जिसमें बहनें – भाइयों को राखी बांधकर और मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. साथ ही साथ भाइयों ने अपने बहनों के लिए सुंदर एवं आकर्षक उपहारों से उनका स्वागत किया।
मौके पर प्राचार्य अभिनव भारती ने बताया कि रक्षाबंधन सूत्र भाई एवं बहनों में प्रेम का प्रतीक है।इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं तो भाई अपनी बहन से उसकी रक्षा करने का वादा करते हैं। भाई-बहन एक-दूसरे को इसदिन उपहार भी देते हैं और खाने-पीने का सिलसिला दिनभर चलता है। राखी बनाओ प्रतियोगिता में कक्षा-नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी में प्रथम स्थान आरोही उरांव, द्वितीय स्थान सूर्यांश गिरी एवं शिवांश गोयल और तृतीय स्थान पीहू कुमारी ने पाया। कक्षा 1 से 3 में ईशान राज और कुमार वेद ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान भाव्या कुमारी और तृतीय स्थान शौर्य कुमार ने पाया. कक्षा 4 से 9 तक में प्रथम स्थान करिश्मा कुमारी एवं रॉबिंस गिरी द्वितीय स्थान अनमोल और अक्षय गोयल और तृतीय स्थान सृष्टि कुमारी और अक्षत ने पाया. साथ ही साथ प्रोत्साहन पुरस्कार में ओम नायक ने अपना जगह बनाया. मौके पर विक्रांत भारद्वाज, नितिन कुमार साहू, सृष्टि कुमारी, कुसुम बारा, नेहा मेहता, स्नेहा गोयल, सोनी कुमारी , अक्षय कुजूर आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *