लोहरदगा। भाई-बहनों के अटूट संबंधों का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार 31 अगस्त को मनाया जाएगा. त्योहार को लेकर लोहरदगा शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के छोटे बड़े सैकड़ो दुकानों व गली मुहल्लों की दुकानों में राखी को आकर्षक रूप से सजाया गया है. जहां खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. बहने अपने भाईयों की कलाई के लिए विभिन्न डिजाइन वाली राखियां पसंद कर रही है. शहरी क्षेत्र के बड़ा तालाब, महावीर चौक, गुदरी बाजार, इस्टगोला रोड़, बरवाटोली, पावरगंज, मैना बगीचा, न्यू रोड सहित सहित विभिन्न दुकानों में रंग-बिरंगी राखियां भाई-बहन के प्यार को बयां करते हुए दिख रही हैं. इस क्रम में बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबी उम्र की कामना के साथ राखियों की जमकर खरीदारी करते देखे गए. दुकानदारों द्वारा बच्चों को लुभाने के लिए अलग-अलग वेरायटी की राखियों को डिस्पले में सजाकर रखा गया है. शहर के बाजारों में 5 रूपये से लेकर 500 रूपये तक की राखी बिक रही है. राखी की खरीदारी कर रही बहनों ने बताया कि रक्षाबंधन के त्योहार का हम बहनों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस पर्व पर बहने अपने भाइयों से मिलती हैं और अपने भाईयों की कलाईयों पर रक्षासूत्र बांध उनकी लंबी उम्र व तरक्की की कामना करती है. क्योंकि रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का त्योहार होता है. रक्षाबंधन के इस पर्व पर शहरी बाजारों में बच्चों के लिए टेडी बियर, छोटा भीम, डोरेमोन, मिकी माउस, ब्रेसलेट, शंख, रूद्राक्ष सहित अन्य टॉय राखियों का विभिन्न रेंज खरीदारो के लिए उपलब्ध कराया गया. दुकानदारों ने बताया कि 31 अगस्त को राखी का पर्व मनाया जाएगा. ग्रामीण इलाको से शहर पहुंचे लोगों ने भी जमकर खरीदारी की. रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर राखियों की दुकानों के साथ ही मिठाइयों की दुकानों में भी भीड़ देखने को मिल रही है. शहरी क्षेत्र के विभिन्न मिठाई की दुकानों में अलग अलग वेराइटी की मिठाईयां सजायी गई है.
भाई बहन के पवित्र रिश्तो का त्योहार रक्षाबंधन पर राखी की दुकानें हुई गुलजार
