लोहरदगा। लोहरदगा डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन एवं खत्री जेवेलरी हाउस, लोहरदगा की ओर से 27 अगस्त को एमएलए महिला कॉलेज इंडोर कोर्ट, लोहरदगा में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर वेटरन्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 का शुभारम्भ किया गया। लोहरदगा डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव मलय दत्ता एवं नीरज खत्री, खत्री जेवेलरी हाउस, लोहरदगा द्वारा बैडमिंटन खेलकर एवं टॉस कर खेल का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन मैच के प्रथम दिन में छ: टीम मलय दत्ता एवं प्रवीण पटेल, दुबराज यादव एवं बिनोद उरांव, दिनेश पाण्डेय एवं पार्टनर, शैलेश कुमार एवं गौरीश गौरव, गणेश पाण्डेय एवं सतीश उरांव तथा प्रमिल मिश्रा एवं पार्टनर मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष मुरारी गोस्वामी, कोषाध्यक्ष नसीम अख्तर, प्राचार्य प्रोफेसर स्नेह कुमार, रंजीत साहु, डॉ सिद्धांत, पंकज शर्मा, पंकज आदि उपस्थित रहकर खेल आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया, अम्पायर का दायित्वा राहुल साहु एवं नसीम अख्तर ने निभाया।
एमएलए महिला कॉलेज इंडोर कोर्ट में वेटरन्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ शुभारम्भ
