लोहरदगा। झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान अंतर्गत जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखंड शिक्षा परियोजना, लोहरदगा के निदेश के आलोक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए समावेशी शिक्षा अंतर्गत आज प्रथम चरण में जिले के लोहरदगा प्रखण्ड के सभी विद्यालयों के पोषक क्षेत्रों के दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप सहायक उपकरण वितरित करने से संबंधित एक दिवसीय जांच शिविर सह उपकरण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। उक्त कैम्प में एलिम्को भुवनेश्वर के जांचकर्ता डॉ तापस कुमार, अनुभव कुमार और पवन महतो के द्वारा दिव्यांग बच्चों का जांच कर उनके अनुरूप सहायक उपकरण उपलब्ध कराया गया। अम्बुज्या कुमार पांडेय, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, लोहरदगा ने बताया कि इस तरह के कैम्प से संबंधित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के पोषक क्षेत्र में रहने वाले दिव्यांग बच्चों को उनकी क्षमता अनुरूप उनकी दिव्यंगता के आधार पर पहचान करते हुए उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का सफल प्रयास है। इसी क्रम में अशोक पांडेय, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रभाग प्रभारी ने बताया कि सभी दिव्यांग बच्चे हमारी जिम्मेदारी है। जो शिक्षा से वंचित नहीं हो और उनका जुड़ाव शिक्षा से हो इसी क्रम में आज यह कैम्प का आयोजन किया गया है। ताकि इनको उपलब्ध कराए जा रहे सहायक उपकरण के माध्यम से मुख्यधारा से जुड़ सके। इसके लिए विभाग और सरकार द्वारा आवश्यक रणनीति निर्माण कर शिक्षा की मुख्य धारा में बनाए रखने का हर संभव हर स्तर से प्रयास किया जा रहा है। जांच शिविर में 40 विभिन्न समूह के दिव्यांग छात्रों का जांच किया गया। जिसमें दिव्यांगता प्रमाण पत्र केआधार पर 24 बच्चों को सहायक उपकरण वितरित करने हेतु चिन्हित किया गया। समावेशी शिक्षा के उक्त कैम्प में 16 दिव्यांग छात्रों को सीपी चेयर,व्हील चेयर,एम आर किट, रोलेटर, कैलिपर, फुट ऑर्थोटिक्स, कान की मशीन आदि उपलब्ध कराया गया। आगामी 29 अगस्त को कैरो, 31 अगस्त को कूड़ु, 1 सितंबर को किस्को और पेशरार, 2 सितंबर को सेन्हा तथा 4 सितंबर को भंडरा प्रखण्ड में कैम्प का आयोजन निर्धारित है। आज के इस समावेशी शिक्षा के कैम्प को सफल बनाने में रामजीवन नायक, बीइइओ, लोहरदगा, धीरज पटेल, थेरेपिस्ट, शीलवंती मिंज, रिसोर्स शिक्षक, तैयब अंसारी, रिसोर्स शिक्षक, सीमा शर्मा, बीआरपी, त्रिसंध्या प्रजापति बीआरपी आदि का सहयोग रहा साथ ही दिव्यांग बच्चों के माता पिता और अभिभावक भी उपस्थित हुए।
एक दिवसीय जांच शिविर सह उपकरण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया
