लोहरदगा। केन्द्रीय सरना समिति लोहरदगा कोर कमेटी की बैठक रघु उरांव की अध्यक्षता में आदिवासी कोलेज होस्टल नंबर 1 और 3 में आयोजित किया गया. इस बैठक में आगामी 25 सितम्बर को करमा पूजा समारोह को धूमधाम से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। कहा गया कि 24 को करमा पूर्व संध्या सह सांस्कृतिक कार्यक्रम बीएस कालेज लोहरदगा स्थित मल्टी परपस हॉल में आयोजित किया जाएगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासी कॉलेज होस्टल में पूजा समारोह आयोजित किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से मनी उरांव, सुखदेव उरांव, बिफई उरांव, वकील भगत, चोनहस उरांव, विनोद उरांव, सुरेन्द्र भगत, संजय उरांव, अमित उरांव, पुंकेश उरांव, बिनेश्वर उरांव शामिल हुए।
केन्द्रीय सरना समिति की बैठक में करमा पूजा समारोह धूमधाम से मनाने को ले किया गया विचार विमर्श
