गोला/रामगढ़। गोला प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों, काॅलेजों व अन्य संस्थानों में ज्ञान के प्रचारक पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृषणन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस दौरान गोला प्रखंड क्षेत्र में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर सांस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इधर भारत रत्न से अलंकृत देश के सभी क्षेत्रों में शिक्षा की जोत फैलाने वाले भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृषणन के जयंती मनाया गया। अन्य सभी सरकारी विद्यालय और सरकारी संस्थानों में बड़े धूमधाम से मनाया गया। मौके पर सोसोकला कोचिंग सेंटर के शिक्षक टेकलाल महतो ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृषणन हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति थे।इन्होंने चालीस साल शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक का कार्य किया। राष्ट्रपति बनने के बाद इनके प्रिय छात्र ने जन्मदिन मनाने का अनुरोध किया तब उन्होंने अपना जन्म दिन को एक शिक्षण के सम्मान में मानने की स्वीकृति दी। भारत में वर्ष 1962 से शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। शिक्षक ही एक ऐसा अविष्कारक है जो सभी का अविष्कार करते हैं चाहे डॉक्टर अभियंता प्रशासनिक अधिकारी या चोर डाकू।इसलिए शिक्षको के प्रति सदा सम्मान की भाव रखना और आदर करना मौके पर छात्रा संध्या कुमारी प्रिया कुमारी रानी कुमारी सबिता कुमारी कोमल कुमारी दीपक कुमार मनीषा कुमारी सुप्रिया कुमारी साहिन कृति कुमारी सलोनी कुमारी उपस्थित थी।
