.लोहरदगा l झारखंड मुक्ति मोर्चा की लोहरदगा जिला समिति स्थानीय युवाओं को हिंडालको कंपनी में नौकरी देने की मांग सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। लोहरदगा कोर्ट रोड स्थित हिन्डाल्को कम्पनी के गेट में धरना प्रदर्शन में झामुमो के कार्यकर्ताओं के स्थानीय स्थानीय पढ़े लिखे बेरोजगार भी काफी संख्या में शामिल हैं। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे लोगों में हिन्डाल्को कम्पनी के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। शहरी क्षेत्र के बीच बने बॉक्साइट डम्पिंगयार्ड को हटाने और स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर झामुमो ने एक आंदोलन छेड़ दिया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि हिंडालको कंपनी लोहरदगा जिले में सिर्फ यहां के लोगों का शोषण कर रही है यहां की खनिज संपदा का दोहन कर राज्य के दूसरे लोगों को नौकरी दे रही है वहीं खनन क्षेत्र के स्थानीय लोग जो जमीन मालिक है वह आज भी मजदूर हैं और शोषण के शिकार हैं स्थानीय बेरोजगारों को अगर कंपनी 75% रोजगार नहीं देती है तो आने वाले समय में झारखंड मुक्ति मोर्चा हिंडालको कंपनी का तालाबंदी करने का काम करेगी ।
हिंडालको कंपनी लोहरदगा जिले के लोगों का कर रही है शोषण: मुज्जमिल
