लोहरदगा । उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में स्फूर्ति (SFURTI) योजना अंतर्गत एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार से स्वीकृति हनी क्लस्टर, कुडू, लोहरदगा की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में हनी सामान्य सुलभ केंद्र, कुडू की चहारदिवारी और मुख्य स़ड़क से केंद्र तक पहुंच पथ निर्माण से संबंधित चर्चा हुई। दोनों बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निदेश उपायुक्त द्वारा दिये गये।
उपायुक्त ने समिति के सदस्यों से कहा कि जिला किसानों को मधुमक्खी पालन से जोड़ने की आवश्यकता है जो आय का अतिरिक्त जरिया है। इसके लिए लोगों को प्रेरित करें। बीच-बीच में जागरूकता कार्यक्रम चलायें ताकि मधुमक्खीपालन के फायदे उन्हें पता चले। जो किसान इस व्यवसाय से जुड़ना चाहते हैं उन्हें बैंक आवश्यक ऋण उपलब्ध कराये।
आज की बैठक में जिला उद्योग महाप्रबंधक नीलिमा केरकेट्टा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनुराधा कुमारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुडू मनोरंजन कुमार, यूनियन बैंक कुडू के शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकस बोर्ड के जिला उद्यमी समन्वयक अंजन बाड़ा, क्लस्टर विकास कार्यपालक कुडू रेहान, नामित प्रतिनिधि अखिलेश सिंह व अन्य उपस्थित थे।
उपायुक्त की अध्यक्षता में स्फूर्ति (SFURTI) योजना को लेकर बैठक आयोजित हुई
