लोहरदगा। नवयुवक सरना समिति मैना बगीचा के तत्वाधान में लरका आंदोलन के प्रणेता अमर शहीद वीर बुधु भगत की जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मैना बगीचा में स्थित वीर बुधु भगत के प्रतिमा स्थल पर मनाई गई। कार्यक्रम का प्रारंभ गांव के पाहन, पुजार, महतो के द्वारा विधिवत आदिवासी रीति रिवाज परंपरा के तहत पूजा अर्चना किया गया तत्यपश्चात मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ,पूर्व विधायक सुखदेव भगत ,लोहरदगा नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा भगत एवं अन्य अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण कर वीर बुधु भगत को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि अमर शहीद वीर बुधु भगत एक पराक्रमी योद्धा थे। उनका जीवन देश को आजादी दिलाने एवं अपने समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहा। श्री भगत ने कहा कि देश की पहली आजादी की लड़ाई अट्ठारह सौ सत्तावन ईसवी में लड़ी गई थी उससे पूर्व 1828 -32 ईसवी में शिलागांई के जन्मे वीर योद्धा अमर शहीद वीर बुधु भगत ने छोटानागपुर को विदेशी दमन से मुक्त करवाने हेतु यहां के जनजातियों के साथ मिलकर अंग्रेजो के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था। इसी आंदोलन को लरका विद्रोह के नाम से जाना जाता है । वीर बुधु भगत पर ब्रिटिश हुकूमत ने तत्कालीन समय में ₹1000 का इनाम रखा था वे अपने दो वीर पुत्रों हलधर और गिरधर के साथ अंग्रेजों से युद्ध करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। श्री भगत ने कहा कि वीर बुधु भगत को इतिहास में वह स्थान नहीं मिला है जिनके वे हकदार थे। झारखंड के पाठ पुस्तकों में इनकी जीवनी को प्राथमिकता के साथ शामिल करना चाहिए ताकि हमारे बच्चे को वीर बुधु भगत के द्वारा किए गए कार्यों से राष्ट्रहित में कार्य करने का प्रेरणा मिल सके। हम सभी राष्ट्र हित में कार्य करें यही वीर बुधु भगत के प्रति हम सबों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस जयंती समारोह में आए खोड़हा दलों के साथ सुखदेव भगत एवं अन्य अतिथि सम्मिलित होकर सामूहिक नृत्य में भाग लिए। मौके पर मुख्य रूप से पाहन सुभाष उरांव, पुजार विनोद उरांव ,महतो रवि उरांव,सोमा उरांव, हरि उरांव, कार्तिक कुजूर, रोशन मुंडा, सचिव उरांव, रौना उरांव,बुधवा उरांव,बंधु उरांव, मंगरा उरांव, डब्ल्यू उरांव प्रेम उरांव,राधे उरांव, डोली उरांव, अनीता उरांव, मनीता उरांव, छेछो उरांव,सुको उरांव,सविता उरांव, राउनी उरांव,सुगंती उरांव, कांग्रेस नेता आलोक साहू ,मोहन दुबे, वार्ड पार्षद कमलेश कुमार ,कुणाल अभिषेक, पवन गौतम, शाहिद अहमद बेलू ,लाल विकास नाथ शाहदेव, संजीव मुखर्जी, नंदलाल तिवारी ,तेतरा उरांव,ईमान उरांव, अख्तर हुसैन, मनोज भगत, फुल देव उरांव, विजय चौहान, बेंजामिन लकड़ा, बालेश्वर महली चंदर उरांव, माजिद चौधरी, प्रमोद पासवान ,संतोष गोप , जितेंद्र चौरसिया, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
वीर बुधु भगत का जीवन राष्ट्र हित के लिए समर्पित रहा :सुखदेव भगत
