लोहरदगा l मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में शनिवार को विद्यार्थियों के समूह तरुण भारती और कन्या भारती ने विविध गतिविधियों का संचालन कियाl इसका शुभारंभ तरुण भारती के उपाध्यक्ष कृष राज मित्तल और महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य नीतू कुमारी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर उपाख्य गुरुजी और छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर संयुक्त रूप से श्रद्धा सुमन अर्पित कर कियाl सभी शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने भी पुष्प अर्पित कियाl अंग्रेजी शिक्षिका निधि कुमारी ने दोनों की जीवनी विद्यार्थियों को बताईl विविध गतिविधियों में 54 छात्र छात्राओं का रक्तचाप जांच किया गयाl सभी का वजन लिया गया और सब की ऊंचाई भी मापी गईl बागवानी से जुड़े विद्यार्थियों ने बागवानी में पटवन आदि का कार्य किया जबकि इको क्लब के सदस्य छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से डेली यूज़ पॉलिथीन से मुक्ति के लिए इको ब्रिक्स तैयार करने का कार्य कियाl खेलकूद एवं शारीरिक विभाग की ओर से प्रमुख प्रीति कुमारी गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को टाइम मैनेजमेंट योग और समुचित खानपान के लाभ बताते हुए हेल्थ टिप्स दिएl गतिविधियों में मुख्य रूप से जो छात्र छात्राएं भाग लिए उन्होंने सुमन, चंद्रमणि कुमारी, अंकुश कुमार लवली, नूतन कुमारी, प्रिया कुमारी, प्रीति उरांव आदि शामिल हैंl
तरुण एवं कन्या भारती ने विविध गतिविधियों का किया संचालन
