लोहरदगा l जानकारी स्वरूप बंजार किस्को निवासी भुखला साहू पिता मुकंद्दर साहू कई दिनों से सदर अस्पताल में इलाजरत डॉक्टर ने खून की कमी बताई, जिसका होमो ग्लोबिन 3.4 था भुखला साहू के पुत्र टार्जन कुमार ने जय श्रीराम समिति से संपर्क किया समिति ने तत्काल पहल करते हुए समिति के राहुल कुमार ने एक यूनिट ब्लड देकर पीड़ित की जान बचाई साथ ही पीड़ित के परिवार मे खुशियां भरदी मौके पर मौजूद कार्यकारी अध्यक्ष ओम महतो ने कहा जय श्रीराम समिति के कारण हजारों लोगों की जिंदगीया बचाई गई है उनके परिवार के लोग जिस तरह आभार व्यक्त किए हैं शब्दों में व्यक्त नहीं जा सकता समिति के इस कार्य को लोगों ने सराहा है समिति का कार्य से लोग प्रभावित होकर कई लोगों ने समिति से जुड़ कर अपनी सेवा दे रहे हैं जिस वक्त लोहरदगा जिला में ब्लड को लेकर लोग भटकते रहते थे उस वक्त से समिति ने अपने कार्य का निर्वाहन भली-भांति की,इस तरह की सेवा देखकर कई संगठनों ने आगे आकर अपनी सेवा दे रहे हैं जो लोहरदगा ही नहीं पूरे झारखंड एवं झारखंड से सटे कई प्रदेशों के लिए आदर्श है l साथ ही समिति के तरफ से सभी सनातनी लोगों को छत्रपति शिवाजी एवं श्री माधव सदाशिव गोलवरकर की जयंती पर बधाई दी गई
पीड़ित लोगो का जान बचाना समिति का लक्ष्य : ओम महतो
