भंडरा/लोहरदगा l प्रखंड के मुख्यालय स्थित सभा भवन में कांग्रेस पार्टी की बैठक शनिवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष डोमना उराँव ने की । इस बैठक में डिजिटल सदस्यता अभियान एव पार्टी के मजबूती को लेकर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं सभी पंचायत अध्यक्षों ने विमर्श किया। बैठक में मुख्य रूप से मांडर प्रभारी नेसार अहमद,भंडरा प्रभारी जगदीप भगत,परवेज सिद्दकी उपस्थित हुए। मौके पर नेसार अहमद ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को जोर-शोर से सदस्यता अभियान में जुटने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने में सभी कार्यकर्ता का योगदान जरूरी है। कार्यकर्ताओं के दम पर ही पार्टी चुनाव जीतती है। कार्यकर्ता के योगदान से हमलोग इस क्षेत्र में जीत हासिल किए हैं। साथ ही मौजूद भंडरा प्रभारी जगदीप भगत ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बूथ स्तर पर लोगो को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाएं और पार्टी की नीति सिद्धातों की जानकारी गांव-गांव तक पहुचाएं। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष डोमना उराँव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही गरीबों की पार्टी है।यह सभी के हितों का ध्यान रखती है। इस मौके पर जुगल उराँव,सुखु उराँव,निरंजन उराँव,प्यारी उराँव,राधा देवी,फगुवा उराँव,खुर्शीद अंसारी,जमील अंसारी,बिरसा उराँव,सीताराम सोनी,राजू बाखला,काले उराँव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सदस्यता अभियान पर जोर दें कार्यकर्ता : नेसार अहमद
