लोहरदागा । सदर थाना के ग्राम मुन्दो पीपर टोली के जंगल में एक व्यक्ति जिसका नाम सूखनाथ उरांव उम्र लगभग 65 वर्ष ग्राम मुन्दो पीपर टोली के रहने वाले थे जिससे अज्ञात व्यक्तियो द्वारा आग के हवाले कर दिया गया । जिससे उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी श्री मंटू कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर आगे की जांच में जुट गई।
अज्ञात लोगों द्वारा सुखनाथ उरांव को किया गया आग के हवाले
