किस्को/लोहरदगा। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो “नारी नवाडीह प्रीमियर लीग-2022 सीजन III” के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। किस्को प्रखंड के नारी नवाडीह स्थित धुर्वा मोड़ मैदान में यह मैच एडी स्टार नारी नवाडीह और जुनून क्रिकेट क्लब पुंदाग के बीच खेला गया जिसमें एडी स्टार नारी नवाडीह ने विपक्षी टीम को चार विकेट से हराकर ट्रॉफी जीत ली। उपायुक्त के कर कमलों से विजेता टीम को ट्रॉफी के अलावा 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि युवाओं को खेल-कूद के कार्यक्रमों से अवश्य जुड़ना चाहिए। खेल से तन व मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। ऐसे आयोजन आगे भी होते रहने चाहिए।उपायुक्त द्वारा नारी धुर्वा मोड़ स्थित मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित किये जाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिंज, आयोजकों की ओर से अध्यक्ष ताजुद्दीन अंसारी, सचिव मुनावर अंसारी, कोषाध्यक्ष इरफान अंसारी व अन्य उपस्थित थे।
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए:उपायुक्त
