लोहरदगा। कॉमन रिव्यू मिशन की टीम अपने एकदिवसीय दौरे पर ग्रामीण विकास की योजनाओं के निरीक्षण हेतु लोहरदगा जिला पहुंची। टीम के द्वारा आज रामपुर पंचायत के खकपरता और रामपुर में मनरेगा की योजनाओं व प्रधानमंत्री आवास योजना के विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। नाबार्ड के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक डीडी मिश्रा, NIRD के एसोसिएट प्रोफेसर शिवा राम व अन्य सदस्यों द्वारा यह निरीक्षण किया गया। टीम के द्वारा आम बागवानी, इंटर क्रॉपिंग, सिंचाई कूप (कुआं), बदला पंचायत में बैकयार्ड लेयर के मदर यूनिट, जेएसएलपीएस के पलाश मार्ट का भी निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा इस मौके पर लाभुकों से भी बातचीत की गई।
निरीक्षण में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, मनरेगा परियोजना पदाधिकारी सुधीर मुर्मू, प्रधानमंत्री आवास योजना के केके गुप्ता, जेएसएलपीएस डीपीएम प्रकाश रंजन, संबंधित पंचायत के मुखिया समेत अन्य शामिल थे।