सेन्हा/लोहरदगा। सदर प्रखंड के ईटा गांव में श्रमदान व आर्थिक सहयोग कर जर्जर प्राचीन शिव मंदिर का ग्रामीणों के सहयोग एवं श्रमदान से किया गया जीणोद्धार जिसकी सूचना सेन्हा प्रखंड जीप सदस्य रामलखन प्रसाद को मिलते ही धर्म के प्रति समर्पित होते हुए खुद को रोक नही पाए और मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग के लिए आगे आए। और हर समय ग्रामीणों के सहयोग हेतु तातपर्य रहने की बात कही गई। साथ ही उन्होंने कहा आज आस्था के प्रति भक्तगण आज भी सहयोग के लिए आगे रहते हैं। बताते हुए उन्होंने कहा राजू वस्त्रालय संचालक सावित्री देवी द्वारा मंदिर के नाम 5 डिसमिल जमीन दान किया गया जहां ग्रामीणों द्वारा विवाह मंडप निर्माण कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार बता दें। यह शिव मंदिर प्राचीन मंदिर है। जहां पूर्वजों का काफी योगदान रहा। आज उसी मंदिर की जर्जरता को देखते हुए ग्रामीणों ने अपनी पहचान मर्यादा के प्रति सजग हो जीणोद्धार हेतु गांव में ग्रामीणों के साथ कई बार बैठक कर चुके थे। तब ग्रामीणों का सहमति मिला और एकजुट हो प्राचीन मंदिर जीणोद्धार में जुट गए। जिसकी जानकारी क्षेत्र में फैलते ही अगल बगल के शिव भक्तों ने श्रमदान के लिए आगे आए। इस मौके पर तिगरा पंचायत मुखिया श्रावण पन्ना मौजूद हो ग्रामीणों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा गांव के प्राचीन शिव मंदिर श्रमदान व सहयोग कर जीणोद्धार के लिए कदम उठाया गया वह काफी सराहनीय कार्य है और समाज को जगरुक करने के दिशा में कार्य किया गया। प्राचीन मंदिर निर्माण कार्य में विनोद साहू,मुरारी महतो,राघो यादव,गोविन्द सरन लोहरा,शंकर साहू,श्री तांती,बैजनाथ लोहरा,द्रोपद यादव,कमलेश साहू,नंदलाल गोप,गोवर्धन उराँव,बुधेश्वर उराँव,कैलाश उराँव,संदीप उराँव,गोपाल साहू,विजय केशरी,कृष्णा केशरी,पुरारी महतो सहित ग्रामीण महिलाएं पुरुष शामिल थे।
प्राचीन शिव मंदिर जीणोद्धार कार्य में जीप सदस्य का रहा योगदान
